ऑस्ट्रिया और फ्रांस के बाद आतंकियों का अगला निशाना कौन? ब्रिटेन में बढ़ाई गई सतर्कता
इसका मतलब इसी रूप में देखा जाता है कि हमले की आशंका ‘काफी ज्यादा’ है। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पिछले हफ्ते फ्रांस में हमले और इस हफ्ते ऑस्ट्रिया में हुए हमले के बाद इसे एहतियाती कदम बताया है। पटेल ने कहा, ‘ब्रिटेन के लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, बस सतर्क रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि देश के भीतर पुलिस की मौजूदगी स्पष्ट रूप से दिखेगी।
ब्रिटेन की गृह मंत्री ने कहा, यह सिर्फ एहतियाती कदम
उन्होंने कहा, ‘खतरे के मद्देनजर यह सही है…लोगों को चिंतित नहीं होना चाहिए। यह एहतियाती कदम है।’ पटेल ने कहा, ‘जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि हम ब्रिटेन में एक वास्तविक और गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं। मैं लोगों से कहना चाहूंगी कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतविधि की जानकारी पुलिस को दें।’
ऑस्ट्रिया में हमले में सात लोगों की मौत
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में घातक राइफल से लैस आतंकवादियों ने सोमवार की रात 6 जगहों पर जमकर तांडव मचाया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अब तक इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। इससे पहले फ्रांस के नीस में चाकू से हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और पिछले महीने एक शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।