चिली: 5.8 की तीव्रता वाले भूकंप से हिला दक्षिण अमेरिकी देश
चिली
दक्षिण अमेरिका के चिली में 5.8 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया। चिली के ला सेरेना से 40 मील दूर झटके महसूस किए गए। अमेरिका के जियॉलजिकल सर्वे ने कहा कि इस की गहराई जमीन से 27 मील नीचे थी। इस दौरान किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है।
दक्षिण अमेरिका के चिली में 5.8 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया। चिली के ला सेरेना से 40 मील दूर झटके महसूस किए गए। अमेरिका के जियॉलजिकल सर्वे ने कहा कि इस की गहराई जमीन से 27 मील नीचे थी। इस दौरान किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनकी आंखें झटकों की वह से ही खुलीं और इमारतें हिल रही थीं। ला सेरेना की आबादी करीब 2 लाख है और यह चिली की राजधानी सैंटियागो से 300 मील दूर है। चिली का तट Pacific Ring of Fire पर आता है। यह क्षेत्र टेक्टॉनिक मूवमेंट की वजह से भूकंप और ज्वालामुखी का केंद्र रहता है।
वहीं, इससे पहले अफगानिस्तान के काबुल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां बुधवार को 4.2 तीव्रता का भूंकप आया। इसका केंद्र राजधानी काबुल से 270 किमी दूर था। इसमें भी किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है। यहां इससे पहले पिछले महीने भी ऐसा ही एक भूकंप आया था।