US Election 2020: अगर ट्रंप अचानक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दें तो क्या होगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से लगभग एक महीने पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। उनकी पत्नी मेलानिया का भी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि ट्रंप की एक निजी सलाहकार कोरोना वायरस पॉजिटिव थीं उन्हीं से ट्रंप और मेलानिया को संक्रमण हुआ है।
ट्रंप के संक्रमित होने के बाद खड़े हो रहे कई सवाल
चुनाव के पहले अबतक के सभी सर्वे में अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से राष्ट्रपति ट्रंप पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अमेरिका में एक सवाल उठ रहा है कि अगर ट्रंप कोरोना से ठीक होने के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस ले लें तो क्या होगा? संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि कहीं उनकी रिपब्लिकन पार्टी ही उनसे चुनाव का टिकट वापस करने के लिए न कह दे। ऐसे में क्या ट्रंप की जगह नया उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा?
अमेरिकी संविधान के 25वें संशोधन में है इसका उल्लेख
अमेरिकी संविधान के 25वें संशोधन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जब राष्ट्रपति अपने दायित्वों को निभाने में अक्षम होते हैं तो उप राष्ट्रपति कैसे सत्ता के प्रमुख बन जाते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के बीमार होने या उसके पर्चा वापस लेने की अवस्था में क्या किया जा सकता है।
जानिए कानूनी विशेषज्ञों की राय
न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के कानून के प्रोफेसर रिचर्ड पाइल्स के अनुसार, ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने की अवस्था में अब पूरा दारोमदार रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के ऊपर आ गया है। ऐसी स्थिति में पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की होती है। मतलब रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी अब इसपर फैसला लेंगी।
पार्टी की आपातकालीन बैठक में होगा फैसला
ट्रंप के मामले में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी एक आपातकालीन बैठक बुला सकती है। प्रत्येक राज्य या क्षेत्र के सदस्य नए उम्मीदवार पर मतदान करेंगे। इसके बाद यह फैसला होगा कि वही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा कि नए किसी को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। अगर कोई नया व्यक्ति चुनाव लड़ेगा तो उसके लिए पार्टियों को अब प्रत्येक राज्य के मतपत्र पर अपने पुराने उम्मीदवार की जगह नए उम्मीदवार का नाम देना पड़ेगा।