US Election: बुधवार सुबह ट्रंप-बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, 6 मुद्दों पर होगी चर्चा

US Election: बुधवार सुबह ट्रंप-बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, 6 मुद्दों पर होगी चर्चा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच पहली आधिकारिक प्रेसिडेंशिल डिबेट अमेरिकी समय के अनुसार आज यानी मंगलवार रात 9 बजे होगी। जबकि, भारतीय समय के अनुसार यह डिबेट बुधवार सुबह 6.30 मिनट पर शुरू होगी। अमेरिका में तीन नवबंर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप और बाइडेन के बीच तीन बार इस तरह की बहस होगी। जिसमें से दूसरी डिबेट 15 अक्टूबर और तीसरी 22 अक्टूबर को होनी है।

जानिए कौन करेगा इनका संचालन
रिपोर्ट के अनुसार, पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट का संचालन फॉक्स न्यूज के मशहूर एंकर क्रिस वालास करेंगे। सी-स्पैन नेटवर्क्स के स्टीव स्कली 15 अक्टूबर को मियामी (फ्लोरिडा) में होने वाली दूसरी बहस और एनबीसी न्यूज की क्रिस्टन वेलकर 20 अक्टूबर को नैशविले (टेनेसी) में तीसरी बहस का संचालन करेंगी। वहीं, वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट 7 अक्टूबर को साल्ट लेक सिटी की उटाह यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी। जिसे यूएसए टुडे की वॉशिंगटन ब्यूरो चीफ सुसान पेज संचालित करेंगी।

ऑनलाइन होगी प्रेसिडेंशियल डिबेट
कोरोना वायरस के कारण सभी चार प्रेसिडेंशिल डिबेट इस साल ऑनलाइन तरीके से कराई जाएगी। हालांकि इस दौरान क्या दर्शक उपस्थित होंगे, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि चारों प्रेसिडेंशियल डिबेट्स को कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (सीबीडी) आयोजित करती है। ये सभी डिबेट्स 90 मिनट की होंगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रंप और बाइडेन मास्क नहीं पहनेंगे।

अप्रूवल रेटिंग में बाइडेन आगे
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बस एक महीना ही बाकी है। इस दौरान जो अप्रूवल रेटिंग देखने को मिल रहा है। उसमें डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। उनके प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार जो बाइडेन 10 अंक आगे चल रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी और हेल्थकेयर के मुद्दे को लेकर बाइडेन बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि, चीन के खिलाफ कड़े कदमों को लेकर ट्रंप आगे हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.