लद्दाख की भीषण ठंड से चीन की हेकड़ी गुम, अब अलापने लगा शांति का राग

लद्दाख की भीषण ठंड से चीन की हेकड़ी गुम, अब अलापने लगा शांति का राग
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
लद्दाख में के अग्रिम मोर्चों पर फायरिंग कर चीन फिर दोतरफा गेम खेलने की कोशिश कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर भारतीय सेना पर फायरिंग का झूठा आरोप लगाया। वहीं, उम्मीद जताई कि हम भारतीय पक्ष से बातचीत के जरिए जल्द ही इस इलाके से सैनिकों को हटाने पर सहमति बना लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस इलाके में कठोर सर्दिया अब दस्तक देने लगी हैं।

लद्दाख की ठंड से चीन की हेकड़ी गुम
लद्दाख में तेजी से बढ़ती ठंड से की हेकड़ी ढीली हो गई है, वहीं भारतीय फौज दुनिया की सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन के अपने अनुभवों से हालात के मुताबिक खुद को ढाल रही है। चीनी सेना ठंड के मौसम में कभी भी इतनी ऊंचाई पर स्थित ऑपरेशनल पोस्ट पर आज के पहले तैनात नहीं रही है। ऐसे में न केवल उसके सैनिकों की स्थिति खराब होने लगी है, बल्कि उसे कब्जाया इलाका खोने का भी डर सताने लगा है।

चीन बोला- सेना हटाने पर जल्द बनाएंगे सहमति
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि आपकी शुभकामनाओं से हम सभी को उम्मीद है कि हमारे सैनिक अपने कैंपिंग क्षेत्र में वापस लौट आएंगे और सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक टकराव नहीं होगा। आप जानते हैं कि उस जगह की स्थिति बहुत खराब है और यह 4,000 मीटर की ऊंचाई से ऊपर है। सर्दियों में यह मनुष्यों के रहने के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए हम आशा करते हैं, राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से हम जल्द से जल्द फौजों को हटाने पर सहमति बना लेंगे।

चीनी सैनिकों की प्रतिक्रिया पर कन्नी काट गए प्रवक्ता
जब उनसे पूछा गया कि भारतीय सेना को रोकने के लिए चीनी सैनिकों ने कौन से उपाय किए तो चीनी प्रवक्ता ने कहा कि राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से हमने भारत के सामने कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। जिसमें भारतीय पक्ष से तुरंत खतरनाक कार्रवाईयों को रोकने के लिए कहा गया है। हमने एलएसी पार करने वाले सैनिकों को वापस लेने और उन्हें अनुशासित करने के लिए कहा है।

भारत के सामने बना रहा सैन्य चौकियां
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस @detresfa_ द्वारा जारी की गई एक नई तस्वीर में खुलासा हुआ है कि चीनी सेना लद्दाख के दक्षिणी पैंगोंग झील के ब्लैक टॉप इलाके में भारतीय सेना के पोस्ट के ठीक सामने बड़ी संख्या में अपनी सेना की तैनाती कर रहा है। वह सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इन इलाकों में भारतीय फॉरवर्ड पोस्ट्स के ठीक आगे अपनी सैन्य चौकियों को भी स्थापित कर रहा है। बड़ी बात यह है कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में चीनी फौज के जमावड़े के कारण वह नए इलाके में भारत के खिलाफ मोर्चाबंदी नहीं कर पा रहा है।

चीन ने भारत पर लगाया था फायरिंग का आरोप
सोमवार देर रात चीन ने आरोप लगाया कि पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे एलएसी पर भारतीय सेना ने फायरिंग की। चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड के कमांडर की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यह घटना 7 सितंबर यानी सोमवार को हुई। चीन के मुताबिक भारतीय सेना ने बातचीत की कोशिश कर रहे चीन बॉर्डर गार्ड के लोगों पर वॉर्निंग शॉट फायर किए और फिर चीन बॉर्डर गार्ड के जवानों ने हालात काबू करने के लिए जरूरी कदम उठाए।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.