चीन का नया प्रोपगेंडा वीडियो, 90 डिग्री पर टर्न लेता दिखा फाइटर जेट
लद्दाख में तनाव के बीच चीन एक तरफ शांति की अपील कर रहा है तो दूसरी तरफ उकसावे की कार्रवाई। चीन की इस दोतरफा चाल से भारत सतर्क है और ड्रैगन को उसी की भाषा में सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है। तिब्बत के ऊंचाई वाले इलाकों में जंगी तैयारियों के बीच चीन की सरकारी मीडिया ने फिर एक प्रोपगेंडा वीडियो जारी किया है। जिसमें उसके फाइटर जेट उड़ान भरते नजर आ रहे हैं।
90 डिग्री पर चीनी जेट ने लिया टर्न
इस वीडियो की प्रमुख बात यह है कि इसमें एसयू-30 की तरह दिखने वाला चीनी फाइटर जेट रनवे के नजदीक तेज स्पीड से उड़ान भरता हुआ 90 डिग्री का टर्न लेता है। एविएशन के जानकार फाइटर जेट के इस कला को काफी महत्वपूर्ण मानते हैं। किसी जेट के साथ लो फ्लाइंग करते हुए 90 डिग्री का टर्न माहिर पायलट ही ले पाते हैं।
चीन की सरकारी मीडिया ने जारी किया वीडियो
चीन की सरकारी मीडिया पीपुल्स डेली, चाइना ने इस घटना का वीडियो जारी करते हुए लिखा कि चीनी एयरोनॉटिकल इस्टैब्लिशमेंट का प्रभावशाली प्रशिक्षण वीडियो जमीन के पास से तेजी से उड़ते हुए 90 डिग्री के टर्न को दिखाता है। इस दौरान जेट का नोज हवा की तरफ इशारा कर रहा है।
प्रोपगेंडा फैलाने की कोशिश में चीनी मीडिया
चीन की सरकारी मीडिया आए दिन पीएलए के ट्रेनिंग वीडियो को जारी कर प्रोपगेंडा वार फैलाने की कोशिश करता रहता है। इससे पहले ग्लोबल टाइम्स कई बार सेना से ट्रेनिंग के वीडियो जारी कर चुका है। इस दौरान कई बार चीनी मीडिया फिल्मों के क्लिप चोरी कर उसे भी सेना के प्रदर्शन से जोड़ देती है।
पहले भी फिल्मी सीन को चीनी मीडिया बता चुका है असली
कुछ दिनों पहले चीन की सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने हॉलीवुड फिल्म टॉपगन के एक सीक्वेंस को अपनी एयरफोर्स के बढ़ती ताकत के रूप में दिखाया था। बेइज्जती होने के बाद इस वीडियो को हटा लिया गया था। हालांकि, तबतक यह इंटरनेट पर वायरल हो गया था। चीनी सेना के इस फर्जी क्लिप को सीसीटीवी न्यूज चैनल ने अपने समाचार बुलेटिन में प्रसारित किया था। इस वीडियो में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान दुश्मन के जहाजों को निशाना बनाते हुए दिखाए गए थे।
रॉयल्टी का भुगतान नहीं करते चीनी चैनल
सीसीटीवी पर पहले भी सेना के वीडियो को लेकर ऐसे आरोप लगते रहे हैं। चीन सरकार का यह चैनल दर्शकों को कभी नहीं बताया कि यह फुटेज वास्तविक है या किसी फिल्म से लिया गया है। वह किसी भी क्लिप का प्रयोग करने के लिए कभी भी संबंधित कंपनी को रॉयल्टी का भुगतान भी नहीं करता।