फ्रांस में अचानक गुल हुई बिजली, रातभर ट्रेनों में फंसे रहे हजारों यात्री

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेरिस
फ्रांस में रविवार रात को हाई स्पीड ट्रेन में सफर कर रहे हजारों यात्री अचानक बिजली चली जाने से रातभर ट्रेन में फंसे रहे। पूरी तरह से बंद ट्रेन में फंसे इन यात्रियों ने पानी, भोजन और ताजी हवा के बिना ही पूरी रात बिता दी। सुबह-सुबह बिजली की आपूर्ति बहाल होने के बाद इन लोगों को ट्रेनों से बाहर निकाला गया।

सोशल साइट्स पर भड़का यात्रियों का गुस्सा
फंसे यात्रियों ने अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया साइट्स पर किया है। कई ने ट्रेन के फर्श पर सोते बच्चों की तस्वीरें साझा की तो कई ने बताया कि लगातार करीब 20 घंटे तक मास्क पहनकर रहना कितना चुनौतीपूर्ण रहा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कई यात्रियों को बीमार होने के बाद रात में ही रेस्क्यू करना पड़ा।

राष्ट्रीय रेल प्राधिकरण ने मांगी माफी
फ्रांस की राष्ट्रीय रेल प्राधिकरण एसएनसीएफ ने बिजली आपूर्ति संबंधी कई घटनाओं के लिए सोमवार को माफी मांगी। बिजली आपूर्ति की दिक्कत रविवार दोपहर से शुरू हुई थी जिसके कारण दक्षिण पश्चिमी फ्रांस में रेल यातायात ठप पड़ गया। इसके कारण इस इलाके से पेरिस तक की यात्रा भी बाधित हुई।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.