हमास के ठिकानों पर गरजे इजरायली टैंक, रॉकेट और विस्फोटक गुब्बारों के जवाब में दागे बम
इजरायली सेना ने के रॉकेट हमलों के खिलाफ में जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की है। इजरायली टैंक्स ने गाजा में हमास के कई ठिकानों को भीषण बमबारी कर बर्बाद कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 अगस्त से लगभग रोज इजरायली फाइटर जेट गाजा पर बमबारी कर रहे हैं। दक्षिणी में रविवार सुबह भी गाजा से विस्फोटक गुब्बारे भेजे गए थे।
इजरायली सेना ने जारी किया बयान
इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों के बावजूद सीमा पार फिलिस्तीन से विस्फोटक भरे गुब्बारे भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा हमास के सीक्रेट ठिकानों से रॉकेट भी दागे जा रहे हैं। कुछ समय पहले से जारी घटनाओं के जवाब में इजरायली टैंकों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास से संबंधित सैन्य चौकियों पर हमला किया।
ऐसे होते हैं विस्फोटक गुब्बारे
इजरायली फायर ब्रिगेड के अनुसार, ये फायर बम गुब्बारों, फुलाए गए कॉन्डोम या प्लास्टिक के बैग में लोकल एक्सप्लोसिव डिवाइस को लगाकर तैयार किए जा रहे हैं। इनके कारण दक्षिणी इजरायल में कम से कम 400 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं मिस्र का एक प्रतिनिधिमंडल दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहा है।
दोनों पक्षों में संधि कराने के लिए मिस्र और कतर सक्रिय
जिसके बाद दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी कि अगर इजरायल सीमा पर हमास विस्फोटक गुब्बारे भेजना बंद कर देगा तो इजरायल गाजा की 13 साल से जारी घेराबंदी को कम कर देगा। इस अंतरराष्ट्रीय पहल में अब कतर के राजदूत मोहम्मद अल एमाडी भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी तेल अवीव में इजरायली अधिकारियों के साथ बातचीत की है।
गाजा के बिजली संयंत्र को शुरू करने देगा इजरायल
कतर के प्रतिनिधिमंडल के एक सूत्र ने बताया कि, इजरायल ने राजदूत एमाडी से कहा है कि अगर सीमा पार से विस्फोटक गुब्बारों को नहीं भेजा जाता है तो वह गाजा के बिजली संयंत्र के लिए ईंधन की सप्लाई पर लगाई गई रोक को खत्म कर देगा। बता दें कि कतर गाजा को आर्थिक सहायता देने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल है।