कश्मीर को लेकर तुर्की में चलाया जा रहा भारत के खिलाफ अभियान?
भारत के धुर विरोधी पाकिस्तान के करीबी दोस्त तुर्की ने जम्मू-कश्मीर को लेकर हमेशा भारत के खिलाफ रुख अपनाया है। अब देश में भारत के खिलाफ माहौल बनाने के लिए गलत जानकारी फैलाने का अभियान भी चलने लगा है। दरअसल, तुर्की की एक आर्टिस्ट ने जम्मू-कश्मीर पर एक वीडियो बनाया है जिसमें यहां के हालात को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि देश के राष्ट्रपति रेजप तय्यब एर्दोआं (Recep Tayyip Erdogan) ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की थी।
4.2 हजार लाइक, 1.86 लाख डिसलाइक
यूट्यूब पर पोस्ट किए गए 3.14 मिनट के वीडियो सॉन्ग को तुर्की की एक सॉन्ग-राइटर Turgay Evren ने लिखा है। इसमें यहां ‘नरसंहार’, ‘अंतहीन अत्याचार’ और ‘मौत’ जैसे शब्दों का बराबर इस्तेमाल किया गया है। दो महीने पहले इसे यूट्यूब पर शेयर किया गया था और इसे अब तक करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो को जहां 4.2 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं इससे कहीं ज्यादा 1.86 लाख लोगों ने इसे डिसलाइक किया है। कुछ दिन पहले जब बॉलिवुड ऐक्टर आमिर खान तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिने एर्दोआं (Emine Erdogan) से मिले थे, तब उन्हें भी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
फिलिस्तीन से की थी कश्मीर की तुलना
बता दें कि तुर्की ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भारत का पुरजोर विरोध किया है और खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करते हुए एर्दोआं ने कश्मीर पर तुर्की के समर्थन का आश्वासन दिया था। यहां तक कि एर्दोआं ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से कर दी थी और आरोप लगाया था कि भारत कोरोना काल में भी कश्मीर में अत्याचार कर रहा है।
भारत विरोधी गतिविधियों को फंड
दूसरी ओर, एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल और कश्मीर समेत भारत के तमाम हिस्सों में कट्टर इस्लामी संगठनों को तुर्की से फंड मिल रहा है। रिपोर्ट में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि में कट्टरता घोलने और चरमपंथियों की भर्तियों की कोशिश कर रहा है। उसकी यह कोशिश दक्षिण एशियाई मुस्लिमों पर अपने प्रभाव के विस्तार की कोशिश है।