नाइजीरिया: वायुसेना ने ‘गलती से’ कर दिया हमला, 100 की गयी जान
मैडुगुरी : नाइजीरियाई वायुसेना के एक विमान ने मंगलवार को गलती से एक शरणार्थी शिविर पर बम गिराया जिसमें आम नागरिकों की जान चली गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में 100 से अधिक शरणार्थी मारे गए और कई लोग घायल हो गए.
यह जानकारी बोर्नो राज्य के एक अधिकारी ने दी. लडाकू विमान बोको हराम आतंकवादियों के खिलाफ मिशन पर था, लेकिन इसने गलती से शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया. सैन्य कमांडर मेजर जनरल लकी इराबोर ने कैमरुन की सीमा के पास स्थित उत्तर पूर्वी रन्न में दुर्घटनावश हुई बमबारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि घायल लोगों में दो सैनिक और डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स तथा अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास समिति के लिए काम करने वाले शामिल हैं.
नाइजीरिया की सेना ने अपने बयान में कहा है कि उनकी वायुसेना के एक विमान से देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र रान में गलती से हमला हुआ है जिसमें आम नागरिकों की जान चली गई. अंतरराष्ट्रीय राहत संस्था एमएसएफ़ की माने तो हमले में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हैं.