अब तक के सबसे बड़े Coronavirus Vaccine ट्रायल की तैयारी में जॉनसन & जॉनसन, 60 हजार लोग हो सकते हैं शामिल
जॉनसन ऐंड जॉनसन अगले महीने दुनियाभर में अपनी के आखिरी चरण का ट्रायल शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने 60 हजार लोगों पर वैक्सीन टेस्ट करने का प्लान बनाया है। अभी तक Moderna Inc और Pfizer Inc जैसी कंपनियों ने 30-30 हजार लोगों पर ही टेस्ट किया है। अगर जॉनसन ऐंड जॉनसन वाकई में 60 हजार लोगों को जुटा लेती है तो यह अपने आप में एक रेकॉर्ड होगा।
180 जगहों पर होंगे टेस्ट
जॉनसन ऐंड जॉनसन के प्रवक्ता ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा है कि कंपनी ऐसे लोगों को शामिल करना चाहती है जो कोरोना वायरस से प्रभावित पूरी आबादी के प्रतिनिधि हों। ये ट्रायल अमेरिका, ब्राजील, चिली, फिलिपींस और दक्षिण अफ्रीका में 180 जगहों पर होंगे। अमेरिका में ये 28 स्टेट्स में किए जाएंगे जहां ट्रांसमिशन रेट सबसे ज्यादा है।
असर और सुरक्षा की जांच
इस ट्रायल में वैक्सीन के सुरक्षित, असरदार होने के साथ यह भी देखा जाएगा कि कितनी खुराकों का असर वॉलंटिअर्स पर हो रहा है। इसमें भाग लेने वाले लोगों को दो साल तक फॉलो किया जाएगा लेकिन शुरुआती नतीजे पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। जॉनसन ऐंड जॉनसन की वैक्सीन में adenovirus के साथ कोरोना वायरस को मिलाकर इम्यून रिस्पॉन्स पैदा करने की कोशिश की जा रही है। कंपनी ने इसी तर्ज पर 2019 में इबोला वैक्सीन बनाई थी।