यूएई से संबंध तोड़ने पर ट्विटर पर ट्रोल हुए तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन
इजरायल के साथ शांति समझौते पर भड़के तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने तुर्की से राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया। दुनिया में इस्लामी मुल्कों का नेता बनने की कोशिश कर रहे एर्दोगन ने यूएई की जमकर आलोचना की। वहीं, तुर्की के विदेश मंत्रालय ने यूएई पर विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग इजरायल के साथ समझौते के लिए संयुक्त अरब अमीरात के पाखंडी व्यवहार को कभी नहीं भूलेंगे और न ही माफ करेंगे।
एर्दोगन के यूएई से संबंध तोड़ने के बयान को लेकर सोशल मीडिया में काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली। लोगों ने एर्दोगन के इस बयान पर जमकर मजे भी लिए और इजरायल-तुर्की के संबंधों को लेकर कटाक्ष भी किया। बता दें कि कट्टर मुस्लिम राष्ट्र होने के बावजूद तुर्की का इजरायल के साथ अच्छे संबंध हैं।
Quite rich of Turkey’s @RTErdogan to threaten UAE over its peace deal with Jerusalem when Ankara has had full diplo… https://t.co/HXOfQfaa3Z
— Tarek Fatah (@TarekFatah) 1597411009000
Erdogan uncle forgot to suspend Turkey's diplomatic relations with Israel. https://t.co/ImTBDGn6g0
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) 1597411924000
President Erdoğan: We can suspend diplomatic relations with Abu dhabi. We stand by the Palestinian people
— Ali Keskin (@alikeskin_tr) 1597423319000
ईरान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजरायल के बीच गुरुवार को पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए हुए ऐतिहासिक समझौते की कड़ी निंदा की। साथ ही इसे सभी मुसलमानों के पीठ में छुरा घोंपना करार दिया। सरकारी टीवी ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह बताया। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ईरान ने दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने को खतरनाक और ‘शर्मनाक’ कदम बताया है।