नेतन्याहू ने ट्वीट कर मोदी को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
नई दिल्ली
के मौके पर इजरायल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी। नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि हमारे बहुत खास दोस्त और भारत के सभी लोगों को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। इसके अलावा दोनों की एक साथ वाली फोटो भी शेयर की गई है।
के मौके पर इजरायल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी। नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि हमारे बहुत खास दोस्त और भारत के सभी लोगों को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। इसके अलावा दोनों की एक साथ वाली फोटो भी शेयर की गई है।
अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा कि आपके पास बहुत कुछ है, जिस पर आप गर्व कर सकते हैं। अपने संदेश के अंत में उन्होंने हिंदी में लिखा है. ‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं’। सबसे अंत में भारत और इजरायल के झंडे के बीच दोस्ती का इमोजी डाला गया है।
इससे पहले फ्रेंडशिप डे के अवसर पर भी नेतन्याहू पीएम मोदी को बधाई संदेश दिए थे। इस दोस्ती को भारत में इजरायल के दूतावास ने बॉलिवुड के अंदाज में सेलिब्रेट किया था।
इजरायल के दूतावास के हैंडल से बॉलिवुड फिल्म के फेमस दोस्ती गीत- ‘तेरे जैसा यार कहां’ की धुन पर दोनों देशों के दोस्ताना संबंध दिखाए गए हैं। वहीं, अमेरिकी दूतावास ने भी भारत को फ्रेंडशिप की बधाई दी थी।