UAE में दाऊद इब्राहिम की15000 करोड़ की संपत्ति सील!
दुबई :डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मोदी सरकार के अभियान का असर अब दिखाई देने लगा है। भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के डोजियर पर कार्रवाई करते हुए UAE सरकार ने दाऊद की 15000 करोड़ की संपत्ति सील कर दी है। ख़बरों के मुताबिक दाउद की दुबई स्थित प्रॉपर्टी सील कर दी गई है जिसमें कई कंपनियां, होटल और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं।
अजीत डोभाल की मुहिम रंग लाई
आपको बता दें कि भारत सरकार ने अजीत डोभाल के जरिए UAE सरकार को दाऊद इब्राहिम से जुड़ा डोजियार सौंपा था। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी जब यूएई दौरे पर गए थे तो उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल भी थे। दोनों देशों ने एनएसए स्तर पर जानकारियां साझा की थीं। इसके साथ ही भारत सरकार ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यूएई सरकार से अपील की थी।