वुहान में कोरोना का नया केस आते नपे अधिकारी
दो दिन में छह मामले, नपे अधिकारी
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, झांग को आवासीय परिसर का सही प्रकार से प्रबंधन नहीं कर पाने की वजह से पद से हटाया गया है। इस स्थान में पहले संक्रमण के 20 मामले सामने आए थे। वुहान में संक्रमण के पांच नए मामले रविवार को आए और एक मामला शनिवार को सामने आया। यहां 35 दिन से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। डोंगशिहू जिला स्वास्थ्य ब्यूरो के निदेशक ली पिंग ने कहा कि नए मामलों के सामने आने के बाद करीब 20 हजार लोगों का न्यूक्लिक एसिड परीक्षण अलग-अलग बैच में कराया जाएगा।
वुहान में बिना लक्षण वाले सैंकड़ों मामले
वुहान में 640 मामले ऐसे आए हैं जिनमें लक्षण नहीं दिख रहे थे। ये मामले ऐसे समय में सामने आए हैं जब वुहान शहर में 8 अप्रैल को लॉकडाउन हटाया गया है। शहर में करीब एक करोड़ 10 लाख लोग रहते हैं। इस बीच चीन ने सभी क्षेत्रों में कोविड-19 के जोखिम के स्तर को और कम कर दिया तथा उसकी पूरी तरह रोकथाम के संकेत दिए। चीन में कारोबार और कारखानों के खुलने के साथ ही स्थिति लगभग पूरी तरह सामान्य हो रही है।