विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज कोविड-19 से निपटने के भारत के प्रयासों की सराहना की
नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक सोम्या स्वामिनाथन ने आज अन्य देशों की तुलना में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण और संक्रमित लोगों की मृत्यु को नियंत्रण में रखने के भारत के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सुश्री स्वामिनाथन ने कहा कि अगर भारत वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ, तो दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति के लिए पर्याप्त वैक्सीन नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का विकास और उसका परीक्षण करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे बनाना, खरीद-फरोख्त और लोगों वैक्सीन देना भी महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर सुश्री स्वामिनाथन ने अब तक कोविड-19 महामारी को नियंत्रण में रखने पर भारत सरकार की सराहना की। उन्होंने अन्य देशों की तुलना में भारत में संक्रमित लोगों की संख्या तथा रोगियों की मृत्यु दर के बहुत कम रहने पर सरकार को बधाई दी।