देश का सबसे भारी उपग्रह CMS-03 लॉन्च, पीएम मोदी ने दी बधाई

देश का सबसे भारी उपग्रह CMS-03 लॉन्च, पीएम मोदी ने दी बधाई
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली(SHABD): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों की सराहना करते हुए देश के सबसे भारी संचार उपग्रह सीएमएस-03 के सफल प्रक्षेपण को इसे देश के लिए गर्व का पल बताया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने इसरो को इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा कि हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से यह क्षेत्र उत्कृष्टता और नवाचार का पर्याय बन गया है।

पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अंतरिक्ष में मिली सफलताओं ने न केवल राष्ट्रीय प्रगति को गति दी है, बल्कि अनगिनत नागरिकों के जीवन को भी सशक्त बनाया है। यह प्रक्षेपण भारत की आत्मनिर्भर अंतरिक्ष क्षमताओं में एक और मील का पत्थर है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *