मानव संसाधन विकास मंत्री ने ओडिसा के केन्द्रीय विश्वविद्यालय की हेल्प लाइन- भरोसा की शुरूआत की
नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज ओडिसा के केन्द्रीय विश्वविद्यालय की हेल्प लाइन- भरोसा की शुरूआत की। इससे कोविड-19 संक्रमण के दौरान कठिन परिस्थितियों से तनावग्रस्त छात्रों को उबरने में सहायता मिलेगी। हेल्प लाइन नम्बर 080 46 80 10 10 को नई दिल्ली से वर्चुअल तरीके से शुरू किया गया। हेल्प लाइन का उद्देश्य ओडिसा विश्वविद्यालय के छात्रों को भावनात्मक सहयोग देना है।
इस अवसर पर श्री निशंक ने छात्रों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि नए शैक्षिक सत्र में शिक्षा के वर्चुअल तरीके पर ध्यान देने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री निशंक ने कहा कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ को मंत्रालय बहुत महत्व देता है और इस दिशा में ओडिसा के केन्द्रीय विश्वविद्यालय का हेल्प लाइन नम्बर शुरू करना एक बड़ा कदम है।
ओडिसा के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर अरूण कुमार साहू ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए आशा व्यक्त की कि इससे छात्रों का तनाव कम करने में सहायता मिलेगी।