पुलित्जर प्राइज की घोषणा, देखें किसे क्या मिला
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘एंकरेज डेली न्यूज’, ‘प्रो पब्लिका’ को से सम्मानित किया गया है। देर रात इन पुरस्कारों की घोषणा हुई। तीनों को अमेरिका में भ्रष्टाचार, लॉ इन्फोर्समेंट, यौन हिंसा और नस्लभेद जैसे विषयों पर पड़ताल करती रिपोर्ट्स के लिए पुरस्कार मिले। न्यूयॉर्क टाइम्स की झोली में 3 अवॉर्ड आए।
‘एंकरेज डेली न्यूज’, ‘प्रो पब्लिका’ को सबसे प्रतिष्ठित माना जाने वाला पब्लिक सर्विस अवॉर्ड मिला। इन्हें अलास्का में यौन हिंसा की पड़ताल करती इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट्स के लिए पुरस्कार मिला। इनके अलावा ‘द न्यू यॉर्कर’ को दो अवॉर्ड मिले हैं। वहीं ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’, ‘असोसिएटेड प्रेस’, ‘द लॉल एंजिलिस टाइम्स’, ‘द बाल्टिमोर सन’, ‘द फीलिस्तीन हेराल्ड प्रेस’ को भी अलग-अलग खबरों के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई थी घोषणा
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पिछले महीने बोर्ड ने पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा स्थगित कर दी थी। पुलित्जर पुरस्कार देने वाली संस्था के अनुसार बोर्ड के ज्यादातर पत्रकार महामारी की रिपोर्टिंग करने में लगे हुए थे। वहीं कश्मीर घाटी की स्थिति को दर्शाने के लिए असोसिएटेड प्रेस से जुड़े 3 भारतीय फोटोग्राफर्स को भी फीचर फोटोग्राफी कैटिगरी में अवॉर्ड मिला है।
पुलित्जर पुरस्कार की शुरुआत 1917 में की गई थी। यह अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है, जो समाचार पत्रों की पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है। पिछले साल यह पुरस्कार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से संबंधित जानकारियां सामने लाने के लिए दिया गया था।