सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 तक बढ़ाई गई

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 तक बढ़ाई गई
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : भारत सरकार ने भारत की एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के रूप में ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ की शुरुआत की है।

इस पुरस्कार के जरिए इस क्षेत्र में विभिन्‍न व्यक्तियों या संस्थानों या संगठनों द्वारा किए गए उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान को सराहा जाता है। इसके साथ ही यह पुरस्‍कार मजबूत और संयुक्‍त भारत के मूल्य पर विशेष बल देता है।

इस संबंध में एक अधिसूचना 20 सितंबर, 2019 को जारी की गई थी, जिसके तहत पुरस्कार के लिए नामांकन/सिफारिशों को आमंत्रित किया गया। इस पुरस्कार से संबंधित विवरण www.nationalunityawards.mha.gov.in पर उपलब्ध है।

उपर्युक्त पोर्टल के माध्यम से नामांकन ऑनलाइन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि को 30 जून, 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.