गहरे पानी में खोई अंगूठी, बेबी ऑक्टोपस ने यूं खोजी

गहरे पानी में खोई अंगूठी, बेबी ऑक्टोपस ने यूं खोजी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail


कहते हैं कि सागर अपने पास कुछ नहीं रखता है और हर खोया हुआ सामान तट पर वापस छोड़ जाता है। हालांकि, कोलंबिया के बॉयर आइलैंड में अपनी सगाई की अंगूठी खोने वाली अनिका पार्किंसन ने शायद ये नहीं सोचा होगा कि उन्हें हीरों से जड़ा तोहफा लौटाने कौन आएगा। स्विमिंग के दौरान अनिका की अंगूठी पानी में खो गई तो डाइवर्स की एक टीम उसे खोजने पानी में उतरी। उन्हें इस अंगूठी तक पहुंचाया था एक बेबी ऑक्टोपस ने।

पुश्तैनी अंगूठी बही
बॉयर आइलैंड में स्विमिंग कर रहीं 26 साल की अनिका चमकीले पानी का लुत्फ उठा रही थीं। जब वह स्विमिंग करके तट पर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि उनके मंगेतर की दी हुई पुश्तैनी अंगूठी गायब थी। अनिका ने हीरे की ये अंगूठी खोजने के लिए डायवर्स को हायर किया। यह बहुत मुश्किल काम था लेकिन अनिका के पास यह आखिरी उम्मीद थी। डायवर्स ने बहुत खोजा लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

बेबी ऑक्टोपस ने दिखाया रास्ता
जब वे पानी से निकलने वाले थे उन्हें एक बेबी ऑक्टोपस दिखा। डायवर्स ने इस ऑक्टोपस को फॉलो किया तो आखिर में पानी के नीचे चमकती हीरे की अंगूठी दिखी। खास बात यह है कि ऐसा हो सकता है कि ऑक्टोपस ने सच में डायवर्स को अंगूठी तक पहुंचाया हो। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के जूऑलजी डिपार्टमेंट के प्रफेसर क्रिस हार्ली का कहना है कि ऑक्टोपस कई सामान अपने घर के सामने छोड़ देते हैं और वे खासकर चमकीली चीजों की ओर आकर्षित होते हैं।

क्रिस ने कहा कि हो सकता है कि ऑक्टोपस डाइवर्स को देखकर अपने घर छिपने गया हो और इत्तेफाक से उसके घर के सामने ही अंगूठी भी मिल गई। क्रिस ने यह भी बताया कि ऑक्टोपस बेहद स्मार्ट होते हैं लेकिन यह साफ नहीं है कि वे चमकीली चीजें क्यों जमा करते हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.