सिंगापुर में उद्यमियों से मिले रघुवर दास, इलेक्ट्रॉिनक फैक्टरी का प्रस्ताव

सिंगापुर में उद्यमियों से मिले रघुवर दास, इलेक्ट्रॉिनक फैक्टरी का प्रस्ताव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची. सिंगापुर की कंपनी न्यू वाटर फैसिलिटी झारखंड में जल प्रबंधन सिस्टम को मजबूत करने में सहयोग करेगी. साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगायेगी. झारखंड के साथ कंपनी एमओयू भी करेगी. पैन आइआइएम ने झारखंड इलेक्ट्रोनिक ह्वीकल और बैटरी उत्पादन इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया.

मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में मोमेंटम झारखंड की 12 सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन सिंगापुर में औद्योगिक समूहों के साथ बैठक की. सिंगापुर में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ की मौजूदगी में बिजनेस घरानों के साथ भी बैठक की. सीएम ने आइआइएम एलमुनी ग्रुप, सीआइअाइ इंडिया बिजनेस फोरम के साथ निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. फरवरी में रांची में होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लेने का आमंत्रण भी दिया.

वाटर मैनेजमेंट सिस्टम बनाने का दिया प्रस्ताव मुख्यमंत्री  न्यू वाटर फैसिलिटी कंपनी के कार्यस्थल पर भी गये. यह कंपनी सिंगापुर में कटिंग एज टेक्नोलॉजी की प्रक्रिया से वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन करती है. मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कंपनी के पदाधिकारियों को झारखंड में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर मैनेजमेंट सिस्टम बनाने का भी प्रस्ताव दिया, जिस पर उन्होंने सहमति जतायी. जल्द ही कंपनी झारखंड में  वाटर मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने के लिए एमओयू करेगी.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.