भाजपा उत्तर प्रदेश में लाएगी सुशासन: राजनाथ
लखनऊ. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस विकास और सुशासन को सपा और बसपा की सरकारों ने वनवास दे दिया है, भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर उसकी वापसी करेगी. राजनाथ ने नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हुई भाजपा की चारों परिवर्तन यात्राआें के समापन के मौके पर कहा कि जिस सुशासन और विकास को सपा बसपा की सरकारों ने वनवास दे दिया है, भाजपा उस विकास और सुशासन की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर उसकी वापसी कराएगी. नोटबंदी के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रहित में किया. भारत का मस्तक उंचा करने का काम प्रधानमंत्री ने किया.
जनता प्रदेश में परिवर्तन चाहती है
राजनाथ ने कहा कि लखनऊ महानगर में परिवर्तन यात्रा का समापन हो रहा है. मुझे भी परिवर्तन यात्रा की सार्वजनिक सभाआें में भाग लेने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि विभिन्न सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा को उत्तर प्रदेश में जनता का जितना प्यार मिला, इतिहास में कभी भी भाजपा की किसी यात्रा को नहीं मिला. राजनाथ ने कहा कि परिवर्तन यात्राआें में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता प्रदेश में परिवर्तन चाहती है.