चार साल में चकाचक चमकेंगे बिहार के गांव: नीतीश

चार साल में चकाचक चमकेंगे बिहार के गांव: नीतीश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भभुआ (कैमूर). अपनी निश्चय यात्रा के दौरान शुक्रवार को भभुआ पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चार साल में राज्य के सभी गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया, पर हम गांवों को स्मार्ट बना रहे हैं. ऐसे में लोगों को स्मार्ट सिटी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सात निश्चय के तहत गांवों में हर घर नल का जल, पक्की नली व गली का निर्माण, हर घर शौचालय और हर घर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी. सभी योजनाओं को पांच साल में पूरा करने का निर्णय लिया है. एक वर्ष बीत गया और काम शुरू कर दिया गया है. उसका निरीक्षण और जमीनी हकीकत जानने निकला हूं. वह कैमूर जिले के भभुआ मुख्यालय स्थित जगजीवन स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा को संबोधित कर रहे थे. मैं जो बोलता हूं, वह करता हूं  मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने शराबबंदी की घोषणा की थी. उसे सरकार बनने के बाद तुरंत लागू भी कर दिया. मैं जो कहता हूं, उसे पूरा करता हूं.

शराबबंदी के बाद से बिहार में बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले घरों में रोज शराब पीकर हंगामे होते थे. लेकिन, अब स्थिति बदल चुकी है. अब रुपये बच रहे हैं. घरों में सब्जी व बच्चों के लिए कपड़े पहुंच रहे हैं. श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद अब सरकार एक कदम और आगे बढ़ते हुए मादक पदार्थों के खिलाफ लोगों के बीच जागृति अभियान चलायेगी.

इसके लिए आगामी 21 जनवरी से 22 मार्च तक लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. आगामी 21 जनवरी को विश्व की सबसे बड़ी मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसमें दो करोड़ लोग शामिल होंगे. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि चीन में एक बड़ा वर्ग अफीम का आदी था, पर उन्होंने इससे मुक्ति पा ली. इसी वजह से चीन आज इतना आगे बढ़ा. सीएम ने कहा कि शराबबंदी कोई राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि एक सामाजिक पहल है. महिलाओं को जागृत करते हुए कहा कि शराब का जहां भी धंधा दिखे, उसे ध्वस्त कर दीजिए, सरकार आपके साथ है.

शिक्षा व रोजगार पर विशेष जोर. सीएम ने कहा कि युवाओं की शिक्षा व रोजगार पर उनका विशेष ध्यान है. बिहार पहला राज्य है, जहां जिला निबंधन व परामर्श केंद्र खोले गये हैं. विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब शराबबंदी की, तो कुछ लोग कड़े कानून के नाम पर विरोध व मजाक उड़ा रहे थे. लेकिन, इस सामाजिक बदलाव ने उन्हें इसी लाइन में आकर खड़े होने को मजबूर कर दिया.

कैमूर प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश. संबोधन के दौरान सीएम ने कैमूर प्रशासन व यहां के लोगों को सीमावर्ती जिला होने के कारण विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि यहां हरियाणा व उत्तर प्रदेश निर्मित शराब की सप्लाइ की जा रही है. जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि इस पूरे नेटवर्क का पता लगा कर उसे पूरी तरह से ध्वस्त किया जाये.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *