एबीवीपी-आजसू गंठबंधन का कब्जा

एबीवीपी-आजसू गंठबंधन का कब्जा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची : रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व आजसू गंठबंधन ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. कुल पांच पदों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के पवन बड़ाईक को कुल 51 मत मिले. पवन केअो कॉलेज गुमला के छात्र प्रतिनिधि हैं. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी रांची वीमेंस कॉलेज की पूजा कुमारी ने जीत दर्ज की है. पूजा को 50 मत मिले. संयुक्त सचिव के पद पर भी एबीवीपी के प्रत्याशी राम लखन सिंह यादव कॉलेज के राजकिशोर महतो विजयी हुए हैं.
राजकिशोर को कुल 49 मत प्राप्त मिले हैं. वहीं, सचिव के पद पर आजसू प्रत्याशी व मारवाड़ी कॉलेज के छात्र नीतीश सिंह ने 53 मत लाकर जीत दर्ज की है.   आजसू के ही उम्मीदवार व पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधि मनोज कच्छप उप सचिव के पद पर निर्वाचित हुए हैं. उन्हें कुल 54 मत मिले हैं.  चुनाव में अादिवासी छात्र संघ व झारखंड छात्र मोरचा के उम्मीदवार भी मैदान में थे. पर इनके प्रत्याशी किसी भी पद के लिए निर्वाचित नहीं हो पाये.
 कुल 450 मत में 15 मत नोटा व 13 मत रद्द हुए
पद जीते कॉलेज संगठन मत
अध्यक्ष पवन बड़ाईक केसीबी कॉलेज बेड़ो एबीवीपी 51
उपाध्यक्ष पूजा कुमारी रांची वीमेंस कॉलेज एबीवीपी 50
सचिव नीतीश सिंह मारवाड़ी कॉलेज आजसू 53
संयुक्त सचिव राजकिशोर महतो आरएलएसवाइ कॉलेज एबीवीपी 49
उप सचिव मनोज कच्छप पीजी विभाग आजसू 54
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.