तिरुपति में विशेष दर्शन के लिए आधार अनिवार्य
तिरुपति. पैदल चलकर तिरुमाला पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा.
हालांकि यह व्यवस्था विशेष प्रवेश दर्शन और लड्डू का प्रसाद लेने वालों पर ही लागू होगी. मंदिर के जन संपर्क अधिकारी टी रवि ने बुधवार को बताया कि वर्तमान में मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक लड्डू मुफ्त तथा दो लड्डू छूट के साथ मिलते हैं. इसके अलावा विशेष प्रवेश दर्शन की भी व्यवस्था है.
उन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालुओं के पास आधार कार्ड नहीं है, वे ये सुविधाएं लेने के लिए कोई भी पहचान का प्रमाणपत्र दे सकते हैं.
रवि के अनुसार, जो भी श्रद्धालु पहचान प्रमाण पत्र नहीं देगा, उन्हें तिरुमाला आने की इजाजत तो होगी, लेकिन वे विशेष प्रवेश दर्शन और लड्डू की सुविधा नहीं प्राप्त कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि कुछ लोग इस सुविधा का दुरुपयोग करने लगे थे. इसी को रोकने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी डी संबाशिव राव ने यह फैसला किया है.