रिजर्व बैंक हर दिन नोट जारी कर रहा है: जेटली
नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के लिए पूरी तैयारी नहीं किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि तैयारी पूरी थी और रिजर्व बैंक एक स्तर तक हर दिन नोट जारी कर रहा है. जेटली ने कहा कि नोटों की कोई कमी नहीं है और अब भी रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त भंडार है. 100 रुपए और उससे छोटे नोटों का चलन बढ़ गया है और अब ये तंत्र में हैं.
500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों को जमा कराने की सीमा निर्धारित किए जाने और 5000 हजार रुपए से अधिक के पुराने नोट जमा कराए जाने पर बैंक कर्मियों के पूछताछ करने के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि पुराने नोटों के उपयोग के लिए कुछ छूट दी गई थी और अब सभी तरह की छूट समाप्त हो गई है.
इसके मद्देनजर अब जिनके पास पुराने नोट हैं उन्हें एक ही बार में जमा कराने के लिए कहा गया है ताकि एक ही व्यक्ति बार- बार कतार में न लगे. बैंककर्मियों की मिलीभगत से थोक में पुराने नोट बदलने के मामलों के प्रकाश में आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैंकों के लाखों कर्मचारियों ने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन उनमें कुछ गलत काम करने वालें भी हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
प्रवर्तन निदेशालय, केन्द्रीय जांच ब्यूरो और दूसरी एजेंसियां काम कर रही है. इसके साथ ही बैंक अपने स्तर पर भी कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक की अध्यक्ष शिखा शर्मा ने इस तरह की गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों के विरुद्ध बैंक के स्तर पर भी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि बजट पूर्व चर्चा में हालांकि इस मुद्दा नहीं था लेकिन बैंक प्रमुखों ने इस संबंध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी है.
एक्सिस बैंक अध्यक्ष ने कहा है कि गलत लेनदेन में शामिल कर्मचारियों के विरुद्ध उनका बैंक भी अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहा है. उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के मद्देनजर बैंककर्मियों के कमीशन लेकर भारी मात्रा में पुराने नोट बदलने के मामलों का खुलासा हो रहा है. एक्सिस बैंक की कई शाखाओं पर आयकर विभाग ने छापामारी की और असंदिग्ध लेनदेन वाले कई खातों का पता लगाया.