छपरा में शराब के साथ बार डांसर पर बरसाये नोट, वीडियो वायरल
पटना. देश में नोटबंदी और बिहार में शराबबंदी के बीच छपरा के एक शादी समारोह में शराब के साथ बार बाला के डांस के साथ वायरल हुए वीडियो ने पूरे राज्य के माहौल को गर्म करके रख दिया है. इस वीडियो में बार बाला शराब के जाम के साथ ‘जाम पे जाम चले, सुबह-शाम चले, दौड़ महफिल को तेरे और मेरे आम चले’ के गाने पर ठुमके पर ठुमका लगाती नजर आ रही है. गाने के बोल के अनुसार, बार बाला के स्टेज के पास खड़ा शख्स शराब पी रहा है और बार बाला पर पैसे उड़ा रहा है.
छपरा के इस शादी समारोह के वायरल हुए वीडियो में देश में नोटबंदी के बाद हुई नकदी की किल्लत और बिहार में शराबबंदी के बाद हुई जाम की दिक्कत के बीच इस डांस और डांस पर उड़ाये जा रहे नये-नये नोटों को देखकर लोग चौंकते हुए भी नजर आते हैं. वीडियो को छपरा के ग्रामीण इलाके डेरनी थानाक्षेत्र के खिरकिया में बनाया गया है. यहां पांच दिसंबर को हुए शादी समारोह के नाच कार्यक्रम में एक बार बाला शराब के साथ ठुमके लगा रही है. इस बार डांसर पर जमकर नोट भी उड़ाए जा रहे हैं.
एक ओर बार बाला डांस कर रही थी और स्टेज के पास खड़े लोग हाथ में नोट लिए लहरा रहे थे. पैसे मिलने के लालच में बार बाला भी उनके करीब आती है, तभी स्टेज के पास जमा भीड़ में से एक बुजुर्ग स्टेज के पास आ जाता है. बुजुर्ग ने अपने पास रखी अंग्रेजी शराब का बोतल निकालता है और इशारों में बार बाला को पीने को कहता है. डांस के वक्त मिले पीने के ऑफर को बार बाला इशारे में ही ठुकरा देती है और बुजुर्ग के हाथ से पैसे छीनकर कमर मटकाते हुए पीछे मुड़ जाती है. इसी वक्त गाने की लाइन बजती है और वह बुजुर्ग गाने के बोल की नकल करते हुए शराब पीता है.