सनी लियोनी बनी सबसे ज़्यादा गूगल करने वाली सेलिब्रिटी
सनी लियोनी देश की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस में शुमार है उनकी फिल्मे बड़े पर्दे पर आग लगा देती है लेकिन सनी लियोनी पिछले पांच सालों से जहां बॉलीवुड में धमाका करती आ रही है वहीं दूसरी ओर वे गूगल पर भी सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाली सेलिब्रटी बन रही है. इस साल भी वे सबसे ज़्यादा सर्च की गई है.
गूगल और याहू की 2016 की लिस्ट में इस साल सनी लियोनी को सबसे ज़्यादा लोगों ने सर्च किया है. इस लिस्ट में सनी लियोनी ने पीएम मोदी और सलमान खान जैसे सेलिब्रिटी को पछाड़ दिया है. गौरतलब है कि सनी लियोनी की बॉलीवुड में एंट्री बिगबॉस में आने के बाद हुई थी.
इस लिस्ट में भारत के पीएम और देश और विदेश में तहलका मचाने वाले नरेंद्र मोदी का नाम दूसरे नंबर पर है. गूगल पर दूसरे नंबर जिन्हें सबसे ज़्यादा सर्च किया गया है वो पीएम मोदी है और तीसरे नंबर पर जो व्यक्ति है वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल है. केजरीवाल अपने बयानबाज़ी और भाषणों की वजह से इस साल मीडिया की सुर्खियों में भी सबसे ज़्यादा बने रहे थे.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान. पिछले साल की तुलना में भले ही सलमान खान पिछड़ गए हो लेकिन उनका दबदबा अब भी इंटरनेट पर कायम है. आपके लिए चौकाने वाली बात ये भी है कि केजरीवाल की तरह ही इस साल इस लिस्ट में एक नया नाम है.
सलमान के बाद सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाला व्यक्ति इंडियन कॉमेडियन कपिल शर्मा है. जी हां आपका बिट्टू इस साल सलमान के बाद सबसे ज़्यादा गूगल पर सर्च किया गया है. इय लिस्ट में बाकी स्टार्स अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, तन्मय भट्ट शामिल है.