मैं चुनाव के लिए तैयार हूं, सत्ता में वापसी कर इतिहास रचेंगे: अखिलेश

मैं चुनाव के लिए तैयार हूं, सत्ता में वापसी कर इतिहास रचेंगे: अखिलेश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि विकास कार्यों’ के दम पर वह एक बार फिर सत्ता में वापसी कर इतिहास रचेंगे. अखिलेश ने आईपीएस सप्ताह में पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हर कोई चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहा है और यदि कोई सबसे ज्यादा चुनावों का इंतजार कर रहा है, तो वो मैं हूं … जैसे ही मैंने लखनउ मेट्रो (ट्रायल रन) को हरी झंडी दिखायी, तभी से मैं चुनावों के लिए तैयार हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘लोग हालांकि कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में सरकारें कभी दोहरायी नहीं जाती.

मैंने जब से काम शुरु किया है, मैं सभी क्षेत्रों में इतिहास बना रहा हूं और मुझे यकीन है कि इस बार भी इतिहास बनेगा और मैं एक बार फिर मैं आप सबके साथ बैठकर भावी रणनीतियां तैयार करुंगा.” नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानियों का परोक्ष उल्लेख करते हुए अखिलेश ने कटाक्ष किया कि जिन्होंने जनता को तकलीफ दी है, वे चुनाव से भाग सकते हैं.

उन्होंने कहा कि वह उन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बाध्य हुए थे, जिन्हें फतेहपुर के एक बैंक के बाहर लाठीचार्ज कर दूसरों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पडा था. पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस वालों को फतेहपुर जिले के एक बैंक के बाहर लाइन लगाये लोगों पर लाठीचार्ज करते दिखाया गया था. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक और थानाप्रभारी को निलंबित कर दिया था.

घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक से कहा था कि ऐसा कुछ करें कि बैंकों की कतार में खड़े लोगों पर पुलिस बल को लाठचार्ज नहीं करना पड़े क्योंकि अन्य के खिलाफ लोगों में जो गुस्सा है, वह हम पर फूट सकता है. अटकलें हैं कि चुनाव की तारीखें जल्द घोषित हो सकती हैं. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की सरकारों से कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीख ऐलान करने से पहले आयोग से सलाह मशविरा किया जाये. इन्हीं पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह आयोग से विचार विमर्श कर अगले साल होने वाली राज्य बोर्ड परीक्षाओं की तारीख पुनर्निर्धारित करे ताकि विधानसभा चुनावों की तारीख से कोई टकराहट ना हो. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसी सप्ताह की शुरुआत में इलाहाबाद में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है.

अखिलेश ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष चाहते हैं क्योंकि वह खुद तो ‘निष्पक्ष’ हैं हालांकि देखना होगा कि अन्य लोग कितने निष्पक्ष हैं. उन्होंने कहा, ‘‘देखना होगा कि पुलिस महानिदेशक रहते हैं या हटाये जाते हैं क्योंकि अकसर देखा जाता है कि पहला हमला वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी पर ही होता है.

अगले विधानसभा चुनाव में विकास के दम पर जीतने का दावा कर रहे अखिलेश ने कहा कि राजनीतिक दल हर हथकंडे अपनाएंगे. ‘‘यह लोकतंत्र का मेला है और जनता को तय करना है … जाति और धर्म की कई दीवारें हैं लेकिन विकास से सभी को तोडा जा सकता है.”

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.