सीरियाः सीजफायर के बावजूद लड़ाई जारी
सेलनपीनार (तुर्की)
अमेरिकी मध्यस्थता वाले संघर्ष विराम के बीती रात प्रभावी होने के बावजूद तुर्की और कुर्द बलों के बीच लड़ाई में फंसे एक उत्तर पूर्व सीरियाई सीमा क्षेत्र में शुक्रवार को लड़ाई जारी रही। रास अल अयान के आसपास गोलाबारी और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।
अमेरिकी मध्यस्थता वाले संघर्ष विराम के बीती रात प्रभावी होने के बावजूद तुर्की और कुर्द बलों के बीच लड़ाई में फंसे एक उत्तर पूर्व सीरियाई सीमा क्षेत्र में शुक्रवार को लड़ाई जारी रही। रास अल अयान के आसपास गोलाबारी और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।
तुर्की और तुर्क शहर सेलनपीनार की सीमा के पास के स्थानों से धुआं उठता देखा गया। हालांकि, सीमा पर अन्य स्थानों पर शांति देखी गई। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने मंगलवार रात रास अल अयान में झड़पें दर्ज की हैं।
गौरतलब है कि तुर्की की राजधानी अंकारा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन और अमेरकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के बीच घंटों की बातचीत के बाद एक समझौता हुआ है।
Source: International