रूटीन चेकअप के बाद घर लौटे अमिताभ बच्चन, परिवार संग की करवा चौथ पूजा

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बीते तीन दशक से लीवर की तकलीफ से जूझ रहे के बाद घर लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं। इस सप्ताह मंगलवार को मुंबई के नानावटी अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए थे।

अमिताभ बच्चन के बेहद करीबी दोस्त और ‘खुदा गवाह’ के निर्माता मनोज देसाई ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में बताया कि अमिताभ बच्चन रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे और इस समय उनकी तबियत बिल्कुल ठीक है। उनके मुताबिक, इस समय वह अपने घर पर आराम कर रहे हैं।अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने भी हमें बताया, ‘अमित जी की तबियत ठीक है और वह घर में आराम कर रहे हैं।’

एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘बच्चन साहब रूटीन चेकअप के बाद कल यानी गुरुवार को करवा चौथ के दिन घर आ गए थे। ने परिवार के साथ करवा चौथ की पूजा भी की और रात 9 बजकर 15 मिनट पर परिवार सहित चांद के दर्शन किए। यह उनका बेहद पारिवारिक फंक्शन था। इस पूजा में परिवार के अलावा बेहद करीबी मित्र शामिल हुए थे।’

इस सूत्र ने बताया, ‘खबरों में लिखी गईं बातें मनगढ़ंत हैं, न ही वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और न ही उनका लीवर ट्रांसप्लांट किया जाना है। बिग बी समय-समय पर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं। कई बार उनके चेकअप कई घंटो तक चलते हैं तो उन्हें अस्पताल में ही रुकना पड़ता है।’

बिग बी मंगलवार को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन सावधानी के तौर पर उन्हें अस्पताल में ही रखा गया था। गुरुवार को वह घर आ गए थे। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के लीवर का सिर्फ 25 प्रतिशत हिस्सा काम कर रहा है। 1983 में कुली की शूटिंग के दौरान उन्हें जो चोट लगी थी उसके बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान उन्हें संक्रमित खून चढ़ाया गया था, जिससे उनका लीवर खराब हो गया। तब से वह इस बीमारी के कारण लगातार रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं।

आईएएनएस एजेंसी के मुताबिक, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो से जुड़े सूत्र ने भी बताया है कि अमिताभ बच्चन की स्थिति सामान्य है और वह तय शेड्यूल के मुताबिक मंगलवार से शो के लिए शूटिंग भी करेंगे।

Source: Bollywood

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.