24 अक्टूबर तक ED की हिरासत में चिदंबरम
नई दिल्ली
दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कस्टडी में भेज दिया है। उनसे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ चल रही है। कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर की गई याचिका पर भी उनकी न्यायिक हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। सीबीआई द्वारा दर्ज केस में चिदंबरम की हिरासत 17 अक्टूबर को समाप्त हो रही थी।
दिल्ली की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कस्टडी में भेज दिया है। उनसे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ चल रही है। कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर की गई याचिका पर भी उनकी न्यायिक हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। सीबीआई द्वारा दर्ज केस में चिदंबरम की हिरासत 17 अक्टूबर को समाप्त हो रही थी।
जांच एजेंसी ईजी ने 74 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता को 14 दिनों के लिए हिरासत लेकर पूछताछ करने की मांग की थी। अदालत ने बुधवार को आएएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिंदबरम के अदालत में हाजिर होने के लिए वॉरंट जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले दिल्ली कोर्ट से ईडी को चिदंबरम को गिरफ्तार करने की इजाजत मिली थी। चिदंबरम पहले से ही सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने के बाद तिहाड़ में बंद थे।
चिदंबरम ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। इसमें सीबीआई पर आरोप लगाया गया था कि एजेंसी उन्हें अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है।
Source: National