प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में फरवरी 2019 में शुरू की गईं परियोजनाओं में 13 पूरी हुईं : योगी

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वाराणसी, 17 अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया था, उनमें से 13 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, शेष परियोजनाएं चालू वित्त वर्ष में पूरी हो जाएंगी। लखनऊ में जारी एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने काशी में बुधवार को विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि दीपावली से पहले शहर से लेकर गांव तक विशेष सफाई अभियान चलाएं और काशी को स्वच्छता में देश में नंबर एक बनाएं। योगी ने कहा कि छठ पूजा के मद्देनजर गंगा के घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएं। मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी को 30 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘‘शासकीय योजनाओं का दुरुपयोग कतई नहीं हो। लाभार्थीपरक योजनाओं में पात्र व्यक्ति का ही चयन हो। सड़कों पर निराश्रित गोवंश भी नहीं दिखने चाहिए। तीन दिन में जलजमाव की समस्या खत्म करें और प्रभावति क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगावाएं।’’ उन्होंने बड़े निर्माण कार्यों की जगहों पर सुरक्षा मानकों का पालन करने और दीपावली से पहले बैंकों द्वारा विशेष ऋण मेले आयोजित करने की बात भी कही। समीक्षा बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50 बेड के महिला मातृत्व खंड की धीमी प्रगति के बारे में पूछे जाने आयुक्त ने बताया कि राजकीय निर्माण निगम ने ठेकेदार को नक्शा देर में उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार से हलफनामा लिया गया है और राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक द्वारा दी जानकारी की भी जांच कराई जा रही है।

Source: Uttarpradesh

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.