सैनिक के शव के साथ बर्बरता में पाक शामिल, मिले सबूत : भारतीय सेना
नयी दिल्ली/माछिल : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीते 22 नवंबर को सेना के एक जवान का शव क्षत-विक्षत करने के मामले में सेना को एक बड़ा सुराग मिला है. घटना को अंजाम देने के बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घटनास्थल पर नाइट विजन डिवाइस छोड़ गये थे, जिस पर अमेरिकी सरकारी संपत्ति की मुहर लगी है. सेना को इस डिवाइस मिलने से माछिल की घटना में पाकिस्तानी सेना के शामिल होने के साफ संकेत मिलते हैं. 22 नवंबर को माछिल सेक्टर में गश्त लगा रही सेना की टुकड़ी पर घुसपैठियों ने घात लगाकर हमला किया था. इसमें तीन जवान शहीद हो गये थे. जवानों पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने शहीद जवानों में से एक जवान प्रभु सिंह के शव को बेरहमी के साथ क्षत-विक्षत कर दिया था.
भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस नाइट विजन डिवाइस को अमेरिकी सरकार द्वारा अफगानिस्तान सीमा पर आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए पाकिस्तानी सेना को मुहैया कराये जाने की संभावना है. इसमे यह भी माना जा रहा है कि इनमें से कुछ डिवाइस पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों को दिये गये थे, जिन्होंने 22 नवंबर की घटना को अंजाम दिया.