चुटकियों में करें Paytm वॉलेट से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर!
नई दिल्ली : मोदी सरकार के नोबंदी के फैसले के बाद से Paytm वॉलेट के इस्तेमाल में काफी तेजी देखने को मिल रही है. ऑटो चालक से लेकर छोटे दुकानदार भी Paytm का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. Paytm के जरिए आजकल लोग बड़ी ही आसानी से खरीदारी कर रहे हैं. मान लीजिए आप किसी दुकान पर खरीदारी करने जाते हैं और उस दुकान पर Paytm से पेमेंट का ऑप्शन मौजूद है तो आपको किसी चीज की चिंता करने की जरुरत नहीं है. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Paytm का एप डाउनलोड करना है और उसके बाद दिए गए ऑप्शन्स को फॉलो करना है
जैसे ही आप Paytm एप में लॉगइन कर लेते हैं उसके बाद इस एप को आपको अपने फोन नंबर या email की मदद से अपने अकाउंट से लिंक करना होता है. Paytm को अपने अकाउंट से लिंक कर लेने के बाद आप Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं. Paytm का इस्तेमाल आप रोज की लेन-देन के लिए ही नहीं बल्कि Paytm वॉलेट से पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए भी कर सकते हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें कैसे करें Paytm वॉलेट से अपने अकाउंट में पैसे करें ट्रांसफर…!