पाकिस्तान ने भारत से कपास और सब्जियों के आयात पर लगाई पाबंदी
नई दिल्ली. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव बढ़ने के बीच पाकिस्तान ने भारत से कपास और सब्जियों सहित अन्य जिंसों का आयात रोक दिया है. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है.
पादप संरक्षण विभाग (डीपीपी) के अधिकारियों के अनुसार वाघा सीमा क्रॉसिंग के जरिये कराची बंदरगाह तक भारत से कृषि जिंसों का आयात रोक दिया गया है. पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार भविष्य के आयात के लिए परमिट जारी करना भी बंद कर दिया गया है.
कपास आयातकों तथा कस्टम क्लियरिंग एजेंटों का दावा है कि विभाग ने भारत से कृषि जिंसों का आयात बिना किसी चेतावनी या लिखित आदेश के रोक दिया है. डीपीपी के प्रमुख इमरान शमी ने हालांकि इन आशंकाओं को खारिज करने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि हमने अपने किसानों के संरक्षण के लिए भारत से टमाटर और अन्य सब्जियों का आयात रोका है, क्योंकि हमारे पास इन जिंसों का पर्याप्त भंडार है. कपास के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस आयात बंद नहीं किया गया है, इसे सिर्फ इन खबरों के बाद रोका गया है कि भारत निर्यातक जैव सुरक्षा शर्तों को पूरा नहीं कर रहे हैं.
यदि हमारी यह धारणा गलत साबित होगी तो भारत से कपास आयात पर रोक हटा दी जाएगी. पाकिस्तान ने 2015-16 में भारत से 27 लाख गांठ (एक गांठ 170 किलो) कपास का आयात किया था जो भारत के कपास निर्यात का 40 प्रतिशत है. उद्योग इस साल 20 लाख कपास गांठ के आयात की उम्मीद कर रहा है.