मूणत की अध्यक्षता में राज्य वॉलीबाल एसोसिएशन की बैठक संपन्न

मूणत की अध्यक्षता में राज्य वॉलीबाल एसोसिएशन की बैठक संपन्न
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:लोक निर्माण मंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश मूणत की अध्यक्षता में आज एसोसिएशन की प्रबंधकारिणी तथा सामान्य सभा की बैठक राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। श्री मूणत ने इस मौके पर राज्य में वॉलीबाल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और एसोसिएशन की सुदृढ़ता के लिए 21 लाख रूपए की राशि प्रदाय करने की घोषणा की।
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने बैठक में कहा कि राज्य में शासन द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए हरसंभव पहल की जा रही है। इसके तहत खेल विधा के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को उभारने का प्रयास हो रहा है। यही वजह है कि राज्य में अन्य खेलों सहित वॉलीबाल खेल के प्रति भी दिनोंदिन अच्छे वातावरण का निर्माण हो रहा है।

श्री मूणत ने वॉलीबाल एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वॉलीबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन को साल भर जिला और ब्लाक स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियों का आयोजन करते रहने के लिए कहा। इस तारतम्य में बैठक में आगामी वर्ष के दौरान राज्य में किसी राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भी चर्चा हुई। इसके अलावा उन्होंने राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में वॉलीबाल खेल का मैदान सुनिश्चित करने के लिए कहा, जिससे खिलाड़ियों को अपने खेल प्रदर्शन के लिए समुचित अवसर मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में युवा वर्ग से बुजुर्ग वर्ग तक के अलग-अलग आयु समूह में वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाए, जिससे नये उभरते खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन से सीखने का अधिक से अधिक अवसर मिले। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री विश्वनाथ चन्द्राकर और सचिव मो. अकरम खान सहित जिला वॉलीबाल संघों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.