अगर पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो पीढ़ियों तक नहीं भूलेगा भारत

अगर पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो पीढ़ियों तक नहीं भूलेगा भारत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद:भारतीय फौज की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरहद पर लगातार फायरिंग और तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी दी है कि जंग के लिए मजबूत उसकी सेना किसी भी आक्रमण का जवाब देने में सक्षम है. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक की तो भारत पीढ़ियों तक उसे भूल नहीं पाएगा.

रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले जनरल शरीफ ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान ने इस तरह के हमले किए तो भारत अपने बच्चों को पाठ्यक्रम में पढ़ाएगा कि सर्जिकल स्ट्राइक होता क्या है? मैं इस बात को खारिज करता हूं कि भारत ने कभी पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. पाकिस्तानी सेना भारतीय बलों को सबक सिखाने में सक्षम है.’

खबर कबाइली क्षेत्र में देश के धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम पर एक क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद कबाइली बुजुर्गों को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने कहा कि वह तीन साल के कार्यकाल के बाद 29 नवंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार सेवानिवृत्त होंगे. वह रिटायरमेंट के बाद अपना जीवन शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए समर्पित करेंगे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.