हिलरी क्लिंटन और डॉनल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेजिडेंशल डिबेट शुरू
नई दिल्ली। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहला प्रेजिडेंशियल डिबेट शुरू हो गया है। रक्षा, विदेश नीति और आर्थिक नीतियों को लेकर हिलरी और ट्रंप एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
डिबेट भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 6.30 बजे शुरु हुआ। न्यूयॉर्क में हेम्पस्टीड स्थित होफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में चल रही इस बहस पर अमेरिका ही नहीं दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं।
हिलेरी ने कहा-
- मुझे लगता है मेरे पति ने 90 के दशक में अच्छा काम किया।
- ट्रंप पर वार करते हुए कहा की ट्रंप की योजना अर्थव्यवस्था को फिर से गिरा देगी।
- हमें ऐसी अर्थव्यवस्था बनानी होगी जो सबके लिए काम करे, न सिर्फ उनके लिए जो शीर्ष पर हैं।
- मैंने निजी ईमेल इस्तेमाल कर गलती की और मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं।
- ट्रंप ने अपनी पहली पॉलिटिकल ऐक्टिविटी एक रेसिस्ट झूठ के सहारे शुरू की। उन्होंने कहा कि हमारा पहला अश्वेत राष्ट्रपति अमेरिकी नहीं है
- अगले राष्ट्रपति के लिए साइबर सिक्यॉरिटी को मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-
- समय आ गया है कि देश ऐसे व्यक्ति द्वारा चलाया जाए जो पैसे को समझता है। हमारी समस्याएं बड़ी हैं।
- हिलरी अनूठी नेता हैं। बस बातें करती हैं, कोई ऐक्शन नहीं लेतीं।
- ओबामा ने आठ साल में अमेरिका के कर्ज को दोगुना कर दिया।
- हमें हमारी नौकरियों को चोरी होने से रोकना होगा।
- हम मिडिल ईस्ट देशों के साथ लंबे वक्त से काम कर रहे हैं और अभी तक कुछ भी ठीक नहीं है।
- मुझे नहीं लगता कि हिलरी क्लिंटन में स्टेमिना है। हिलरी के पास अनुभव तो है लेकिन खराब अनुभव है