तुर्की जा रहा प्लेन ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 11 यात्रियों की मौत

तुर्की जा रहा प्लेन ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, सभी 11 यात्रियों की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

शारजाह : ईरान में एक टर्किश प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में प्लेन में मौजूद सभी 11 यात्रियों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विमान संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से इस्तांबुल जा रहा था। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने शारजाह इंटरनैशनल एयरपोर्ट से दोपहर को उड़ान भरी थी, जो ईरान के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ईरान के टेलीविजन ने देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रवक्ता मुज्तबा खालिदी के हवाले से यह सूचना दी। बताया गया बॉम्बार्डियर CL604 विमान शहर ए- कोर्ड में विमान एक पहाड़ से टकरा गया और जिसमें आग लग गई है। सरकारी संवाद समिति इरना और सरकारी टेलीविन ने खबर दी थी कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। विमान से शव को बाहर निकाला जा रहा है और डीएनए टेस्ट के जरिए ही पहचान हो सकेगी।

बता दें कि इससे पहले ईरान के इसी इलाके में एक हफ्ते पहले भी 6 लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। यह घटना फरवरी महीने की है। विमान उस वक्त ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वो तेहरान से यसुज जा रहा था।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.