नरेंद्र मोदी के गुजरात में अर्जुन मुंडा ने की तीन सभाएं

नरेंद्र मोदी के गुजरात में अर्जुन मुंडा ने की तीन सभाएं
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची/खरसावां : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को गुजरात के वलसाड जिले के तीन जनजातीय  विधानसभा सीटों में चुनाव प्रचार  किया.इन तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुजरात के बेटे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से देश का नाम विश्व में बढ़ाया है, वह हर गुजराती के  लिए फख्र की बात है. उन्होंने पार्टी की राजनीतिक रणनीति पर भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि इस बार भी गुजरात में भाजपा की ही सरकार बनेगी. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने सोमवार को धरमपुर, कपरदा और उम्र गाव विधानसभा क्षेत्र में जनसभाआें को संबोधित किया. इस दौरान वहां के भाजपा प्रत्याशी भी उनके साथ मौजूद थे. मुंडा के रोड शो में आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी आत्मीयता से उनसे गले मिल रहे थे.

गौरतलब है कि आदिवासी बहुल झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के साथ-साथ पूर्वोत्तर के असम और मणिपुर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात में भी आदिवासियों के बीच अपनी पैठ जमाना चाहती है. इसलिए झारखंड के नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए गुजरात बुलाया गया है. हालांकि, पार्टी की आेर से अब तक झारखंड के किसी नेता को स्टार प्रचारक का दर्जा नहीं मिला है, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा वलवाड जिले के आदिवासी बहुल तीन विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को प्रचार किया है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.