यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया विवादित ट्वीट, हंगामा होते ही मांगी माफी

यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया विवादित ट्वीट, हंगामा होते ही मांगी माफी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: कांग्रेस की युवा ईकाई यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन के ट्वीटर हैंडल ‘युवा देश’ की ओर से एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस को गरीब विरोधी और वर्गभेदी बताया है. साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सवाल भी पूछा है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद यूथ कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

इस मामले पर कांग्रेस ने पल्ला झाड़ते हुए कहा है, ‘युवा देश’ ट्विटर हैंडल यूथ कांग्रेस नहीं बल्कि युवा स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जाता है. हम इस तरह के हास्यों को स्वीकार नहीं करते हैं और माफी मांगते हैं. हम प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं.”

ट्वीट की गई तस्वीर में क्या है?
दरअसल यूथ कांग्रेस ने जो विवादित तस्वीर ट्वीट की थी, उसमें पीएम मोदी का मजाक उड़ाया गया था.

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया गरीब विरोधी और वर्गभेदी
बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए राहुल गांधी पर हमला किया है. सीएम विजय रुपाणी ने कांग्रेस को गरीब विरोधी और वर्गभेदी बताया है. रुपाणी ने लिखा है, ‘’ये तस्वीर गरीब विरोधी और वर्गभेदी है. इससे गरीबों के लिए यूथ कांग्रेस की मानसिकता पता चलती है. क्या युवराज राहुल गांधी इससे इत्तेफाक रखते हैं?’’

मीम किसे कहते हैं?
दरअसल मीम का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर मजाक के रूप में किया जाता है. इसके जरिए किसी भी तस्वीर या लेख को व्यंगात्मक तरीके से पेश किया जाता है. आजकल मीम सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं.

 

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.