मुंबई में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिले सीएम देवेंद्र फडणवीस

मुंबई में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिले सीएम देवेंद्र फडणवीस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को रात नगर निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल का दौरा किया. इस अस्पताल में एलफिंस्टन रोड स्टेशन फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया है.

दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा से शाम को लौटे फडणवीस ने घायलों से मुलाकात की और अस्पताल में अधिकारियों से भी बात की.

अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा, ‘‘न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरा देश इस त्रासद घटना से स्तब्ध है. 22 लोग मारे गए हैं जबकि 39 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘रेल मंत्रालय ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं. दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी. यह सुनिश्चित करना अहम है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में नहीं हों और इसलिए रेल मंत्रालय ने सभी पुलों की जांच शुरू कर दी है.’

ज्ञात हो मुंबई में शुक्रवार सुबह दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले एक संकरे फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी. 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10:40 बजे हुआ. उस वक्त भारी बारिश हो रही थी और फुटओवर ब्रिज पर खासी भीड़ थी. यह पुल एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ता है. बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये थे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.