काबुल में मस्जिद के बाहर आत्मघाती हमला, 4 लोगों की मौत

काबुल में मस्जिद के बाहर आत्मघाती हमला, 4 लोगों की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

काबुल । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि इस दिन मुस्लिम समुदाय अपने सबसे पवित्र दिन का जश्न मनाने के लिए मस्जिद में इकट्ठे हुए थे। काबुल शहर के आपराधिक जांच निदेशक जनरल सलीम अल्मास ने बताया, “आत्मघाती हमलावर मस्जिद के बाहर अपनी भेड़ें चरा रहा था तभी उसने खुद को विस्फोट कर लिया।

बताया जाता है कि शुक्रवार की नमाज के बाद सभी मस्जिद से वापस जा रहे थे। हालांकि अब तक किसी तालिबान और आईएस आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन आशंका यही जताई जा रही है क्योंकि इन समूहों ने पिछले कुछ सालों में अल्पसंख्यक समुदाय को बार-बार अपना निशाना बनाया है।

बता दें कि मुस्लिम समुदाय मुहर्रम के 10 वें दिन सातवीं शताब्दी के पैगंबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की हत्या के लिए शोक मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम वफादार अपने आप को चोट पहुंचाकर अपनी शहादत देते हैं। लेकिन हाल के वर्षों में इस दिन काफी हिंसा देखी गई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.