धर्मांतरण बिल पर राष्ट्रपति से मिला झामुमो

धर्मांतरण बिल पर राष्ट्रपति से मिला झामुमो
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रांची: झामुमो ने राज्य सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण संशोधन और धर्म स्वतंत्र बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष आपत्ति जतायी है़  दोनों ही विधेयक को राज्य के खिलाफ साजिश करार दिया है़ राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में झामुमो ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का विधेयक राज्यपाल ने पहले लौटा दिया़  सीएनटी-एसपीटी के अांदोलन की धधक शांत नहीं हुई थी कि जनतांत्रिक और संसदीय मूल्यों की अनदेखी कर बहुमत के दम पर भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन का बिल सरकार ने विधानसभा से पास करा लिया़  यह राज्य को रोजगार और उद्योग के  नाम पर विस्थापन की आग में झोंकने की तैयारी है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन का सोशल इंपैक्ट का आकलन की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है़  सोशल इंपैक्ट कानून की आत्मा है़  इससे छेडछाड़ नहीं होनी चाहिए़  झामुमो नेताओं ने कहा कि विधानसभा से पास कराये गये दोनों ही विधेयकों का विनाशकारी प्रभाव आदिवासी-मूलवासी समाज पर पड़ेगा़  आदिवासी-मूलवासी के लिए जमीन आर्थिक पूंजी है़ जमीन आदिवासी-मूलवासी की विरासत है़  भूमि संशोधन विधेयक प्रभावी होने से समाज का आर्थिक आधार हिल जायेगा़  झामुमो नेताओं ने धर्म स्वतंत्र विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि इससे राज्य के सामाजिक और सांप्रदायिक सदभाव के वातावरण को गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ेगा़  प्रस्तावित नये कानून से समाज में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा होगा़  अल्पसंख्यक समुदायक के लोगों के मन में भय का वातावरण पैदा हो गया है़  इस कानून के आड़ में उन्हें प्रताड़ित किया जा सकता है़  कानून के लागू होने से सामाजिक ताना-बाना बिखरने का भी खतरा है़

झामुमो ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि राज्य हित को देखते हुए विधेयक पर अपनी सहमति ना दे़ं  सरकार को यह बिल वापस करने की कृपा करे़ं  झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, विधायक व पदाधिकारी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे़.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ये: राष्ट्रपति से मिलने वालों में सांसद संजीव कुमार, विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, नलिन सोरेन, साइमन मरांडी, जगन्नाथ महतो, दीपक बिरुआ, रवींद्र नाथ महतो, सीता सोरेन, जोबा मांझी, जयप्रकाश भाई पटेल, पौलुस सुरीन, योगेंद्र प्रसाद, कुणाल षाडंगी, शशिभूषण सामड़, दशरथ गगराई, अमित महतो, पार्टी महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय और सुशील कुमार सहित अन्य नेता शामिल थे.

शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से अलग कमरे में मिले राष्ट्रपति
झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अलग कमरे में मुलाकात की़   झामुमो नेता जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे, तो शिबू और हेमंत को अलग कमरे में ले जाया गया़  दोनों नेताओं से बातचीत के बाद राष्ट्रपति पार्टी के विधायकों से मिलने पहुंचे़  राष्ट्रपति भवन में इसके बाद सामूहिक फोटोग्राफी हुई़

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.