डंपर से टकराई कैफियत एक्सप्रेस, 10 डिब्बे पटरी से उतरे
इटावा : उत्तर प्रदेश में एक ही हफ्ते में दूसरा रेल हादसा हुआ है। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच हुई। इस दुर्घटना में इंजन समेत 10 डिब्बों के पलटने की सूचना है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में सैकड़ों यात्री घायल हो गए हैं। रेलवे कंट्रोल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत एवं बचाव का काम चल रहा है। लगभग 50 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। उत्तर-मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।
इलाहाबाद और कानपुर से रिलीफ ट्रेनें घटनास्थल के लिए रवाना की गईं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इंजन, पावर कार के साथ 4 जनरल कोच, B2, H1, A2, A1 और S1 कोच पटरी से उतरे हैं। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि कुछ यात्री इस दुर्घटना में घायल हुए हैं और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव के काम के लिए NDRF की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है।
बता दें कि शनिवार को पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु पर विपक्ष ने हमला किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की। इस दुर्घटना में 22 लोग मारे गए थे।