छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में 9 शिक्षिकाएं बर्खास्त

छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में 9 शिक्षिकाएं बर्खास्त
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुजफ्फरनगर: जनपद के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले की मजिस्ट्रेट जांच पूरी होने के बाद बीएसए ने विद्यालय की 9 शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही सभी की संविदा भी खत्म कर दी गई है. सेवा समाप्त होते ही शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया है. तत्कालीन डीएम ने विद्यालय की वार्डन को तत्काल बर्खास्त कर दिया था और इस पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे.

मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील के तिगई गांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में गत 25 मार्च को वार्डन सुलेखा ने माहवारी की जांच करने के लिए स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाए थे. इसके बाद छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में आकर हंगामा किया था. मामले की गंभीरता को देख तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने विद्यालय की वार्डन को बर्खास्त कर दिया था. पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच बैठा दी गई थी.

जांच में पूरे स्टाफ को दोषी पाया गया है. इसके तहत टीचर, अकाउंटेंट, चौकीदार और रसोइया समेत 9 लोगों के स्कूल स्टाफ की संविदा खत्म कर दी गई है. ये कार्रवाई नियमित और संविदा पर कार्य कर रहे सभी लोगों पर की गई है. जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश यादव ने परमानेंट स्टाफ को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है. पत्र में लिखा है कि, मजिस्ट्रेट जांच में दोषी पाए जाने पर आपकी सुविधा समाप्त की जा रही है. जबकि पार्टटाइम स्टाफ को ये सूचना अभी फोन पर ही दी गई है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.