हिजबुल कमांडर की मौत के बाद अलगाववादियों ने बुलाया बंद

हिजबुल कमांडर की मौत के बाद अलगाववादियों ने बुलाया बंद
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

श्रीनगर : कश्मीर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए उनकी हर आतंकी कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने पिछले 24 घंटों में घाटी में हिजबुल कमांडर सबजार अहमद भट समेत दस आतंकवादियों को मार गिराया है।

सबजार अहमद को बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल की कमान मिली थी। सबजार अहमद भट की मौत के बाद से भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद कश्मीर घाटी में खुद ब खुद सब कुछ बंद हो गया। सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष के दौरान अनंतनाग में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।

आतंकवादियों के मारे जाने के तुरंत बाद पुलवामा के त्राल और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के खानाबल समेत करीब 50 जगहों पर पथराव की घटनाएं शुरू हो गयीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में जिले के मत्तान इलाके में एक व्यक्ति घायल हो गया।

पूरी घाटी में हालात तनावपूर्ण हैं। घबराए हुए लोग अपने घरों के लिए निकल पड़े जिससे कुछ रास्तों पर यातायात जाम हो गया। स्कूलों को तीन घंटे पहले ही बंद कर दिया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.