बंद के दौरान माओवादियों ने दो जगह पटरी उड़ायी

बंद के दौरान माओवादियों ने दो जगह पटरी उड़ायी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची: दो दिनों (10 व 11 अक्तूबर) के माओवादी बंद का झारखंड में ज्यादा असर नहीं देखा गया. दुर्गा पूजा की वजह से नक्सल प्रभावित जिलों के ग्रामीण इलाकों में देर रात तक चहल-पहल देखी गयी. सड़कों पर भी वाहन चले. हालांकि बसें व ट्रक न के बराबर चले और बंद के दौरान नक्सलियों ने दो जगहों पर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया.
बंद के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित इलाकों की पुलिस को अलर्ट कर दिया था. साथ ही बंद से निपटने के लिए प्रभावित इलाके की सड़कों पर सशस्त्र बलों की गश्त तेज करने का निर्देश दिया था. 10 अक्तूबर की रात माओवादियों ने धनबाद रेल मंडल में गोमो-बरकाकाना रूट पर जगेश्वर बिहार के तिलैया रेलवे फाटक के निकट विस्फोटक लगा कर ट्रैक को उड़ा दिया.

इससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा. 11 अक्टूबर को दिन में धनबाद रेल मंडल के ही दनिया व डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या-57-58  के निकट नक्सलियों ने लैंड माइंस लगाकर ट्रैक को उड़ा दिया. उल्लेखनीय है कि छह अक्तूबर की रात भी नक्सलियों ने डुमरी विहार स्टेशन पर ट्रैक उड़ा दिया था़.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.